फोटो: सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाएं चौकसी, हर गतिविधियों पर रखें नजर

- प्रेक्षकों ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

- पीसीसीपी का किया गया रैंडमाइजेशन
-------------
फोटो-17
-------------
संवाद सहयोगी, नवादा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में रविवार को एक बैठक हुई। जिसमें नवादा तथा वारिसलीगंज के सामान्य प्रेक्षक जीबी पाटील, हिसुआ तथा गोविन्दपुर के सामान्य प्रेक्षक जीपी त्रिपाठी, पुलिस प्रेक्षक डॉ. ए. श्रीनिवास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर जिले में अबतक हुई तैयारियों व कार्रवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्रेक्षकों ने कहा कि हर हालत में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। समीपवर्ती राज्य व जिले की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें। वाहनों की सघन तलाशी लें। अधिक राशि मिलने पर जब्त करें और आवश्यक कार्रवाई करें। चुनाव में धन-बल का प्रयोग रोकने के लिए हर जरुरी कार्रवाई करें। प्रेक्षकों ने बूथों पर कोरोना से सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। कहा गया कि मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर, बायो मेडिकल वेस्टेज कलेक्शन, थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी हेतु मार्किंग, पीपीई कीट की व्यवस्था, आवश्यक दवा हर हाल में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रोप्लान के अनुसार पंचायतवार बायोमेडिकल कचरा उठाव हेतु सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है।

---------------
कोषांगों की कार्य प्रगति की हुई समीक्षा
- प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। विधि-व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, सी-विजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, पीडब्लूडीएस, मतगणना केन्द्र, आदि के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान से पूर्व सारी तैयारियां रहे। वोटरों को जागरूक करने के लिए नित्य अभियान चलाएं। कोई भी मतदाता अपने मतदान से वंचित न रहें। बैठक में पीसीसीपी का रैंडमाइजेशन किया गया। मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो, निर्वाची पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, निर्वाची पदाधिकारी उमेश भारती, चन्द्रशेखर आजाद, मो. मुस्तकीम, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा आदि उपस्थित थे।
चौकीदार ने बहन, बहनोई, भांजा व भांजी पर किया जानलेवा हमला यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार