हत्या के प्रतिशोध में ली किसान की जान

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहां फकीरा टोला गांव में किसान की हत्या के पीछे प्रतिशोध मुख्य कारण बताया जा रहा है। गांव के ही किसान मोहरलाल प्रसाद की बीते साल तीन जुलाई को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त के पिता रामचंद्र प्रसाद की हत्या प्रतिशोध में रविवार रात कर दी गई। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

बताते हैं कि मोहर प्रसाद की हत्या के बाद पत्नी शोभा देवी ने वीरबहादुर प्रसाद, शुकदेव प्रसाद, अनूप साह, कन्हैया प्रसाद व सुभाष सहित छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है। पुलिस ने अनुसंधान में एक आरोपित का नाम प्राथमिकी से हटा भी दिया है। बाकी की खोज की जा रही है। हत्या के बाद दोनों पक्ष पंचायती की भी बात कर रहे थे और इसके एवज में जमीन की मांग कर रहे थे। महंगी जमीन होने के कारण आरोपित पक्ष कम जमीन देना चाहता था। इस कारण विवाद बना रहा। इस कांड के नामजद अभियुक्त वीरबहादुर कुशवाहा के फरार होने के बाद उसके पिता रामचंद्र प्रसाद की हत्या कर दी गई। मनोहर की हत्या के समय वीरबहादुर की चप्पल घटनास्थल के पास पाई गई थी। तब से वीरबहादुर फरार है।
सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में नगदाहां सेवा समिति ने बढ़ाया चंपारण का मान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार