बागियों के बिगुल से सभी दल परेशान, दलीय प्रत्याशी बेदम

समस्तीपुर : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। सोमवार से नामांकन में तेजी आ गई है। लेकिन विभिन्न दलों के बागियों ने दलीय प्रत्याशियों को अभी से बेदम करना आरंभ कर दिया है। इसमें से अधिकांश को लोजपा का ही सहारा मिला है। तो कुछ निर्दल भी मैदान में हैं। कैडर बेस्ड पार्टी माकपा में भी बागी तैयार हैं। राजद, भाजपा, जदयू, कांग्रेस की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। हसनपुर विधानसभा सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया तो उसी सीट से वहां से दो-दो बार विधायक रहे सुनील कुमार पुष्पम की पत्नी ने नामांकन का एलान कर दिया है। उसी सीट से भाजपा नेता अर्जुन यादव जनाधिकार पार्टी से नामांकन करेंगे। इसी तरह कल्याणपुर से भाजपा नेता सुंदेश्वर राम उर्फ मोना राम ने भी लोजपा से प्रत्याशी बनने का एलान कर दिया है। जबकि यहां से जदयू प्रत्याशी व मंत्री महेश्वर हजारी चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह जिले की अन्य सीट से भी विभिन्न दल के बागियों ने ताल ठोक रखी है। महागठबंधन के तहत माकपा को सीट जाने से नाराज कांग्रेस के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर ने भी लोजपा का दामन थाम लिया है। वे अब विभूतिपुर से अपना नामांकन करेंगे। मोरवा से भाजपा नेता व पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी भी लोजपा के सहारे ही मैदान में उतरने को बेताब हैं। जबकि यहां से जदयू प्रत्याशी विद्यासागर निषाद पर जदयू ने फिर से दाव लगाया है। उजियारपुर सीट से जदयू नेता प्रशांत पंकज ने भी रालोसपा का दामन थाम लिया है। वे वहां भाजपा प्रत्याशी शील कुमार के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। वारिसनगर विधानसभा से राजद नेत्री डा. उर्मिला सिन्हा भी दलबदल कर लोजपा के सहारे मैदान में उतर सकती हैं। वे भी महागठबंधन प्रत्याशी के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। रोसड़ा में आमने-सामने होगी भाजपा व लोजपा लोजपा ने पहले से ही घोषणा कर रखी थी कि पार्टी उसी सीट से प्रत्याशी खड़ा करेगी जहां जदयू उम्मीदवार होगा। लेकिन रोसड़ा विधानसभा सीट में यह मिथक टूटता सा दिख रहा है। यहां से लोजपा प्रतयाशी के रूप में कृष्ण राज का नाजिर रसीद तक कट चुकी है। संभावना है कि एक-दो दिन में वे नामांकन करेंगे जबकि यहां से भाजपा ने बिरेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

आठ पर सीसीए व 400 लोगो पर 107 की कार्रवाई यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार