नकली केश तेल व गुलाब जल, खाली डब्बा,रैपर बरामद , एक गिरफ्तार

संसू, हिसुआ : बुधवार को हिसुआ नगरपंचायत क्षेत्र के ब्रह्मपिचाश मोहल्ले में की गई छापेमारी में काफी

संख्या में डाबर आंवला केश तेल का डुप्लीकेट पैक तेल, रैपर, खाली डब्बा व गुलाब जल के रैपर व डब्बा को बरामद किया गया। मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि डाबर आंवला केश तेल कंपनी के पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसुआ बाजार में उक्त केश तेल का डुप्लीकेट पैकिग कर बेचा जा रहा है। सूचना पर पटना से जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह व अरविद कुमार सिंह हिसुआ बाजार आए और पूरी जानकारी हिसुआ थाना पुलिस को दिया। पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्रह्मपिचाश मुहल्ला निवासी जसवंत प्रसाद तमोली के घर में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान जसवंत के घर से डुप्लीकेट डावर आंवला के 90 एम एल के 600 भरे तेल का डब्बा, 400 खाली डब्बा, 3 हजार डुप्लीकेट स्टीकर, जबकि डावर गुलाब जल के 120 एमएल का 10 हजार डुप्लीकेट स्टीकर व बड़ी मात्रा में खाली डब्बा बरामद हुआ। इस संबंध में छापेमारी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि मौके से मकान मालिक जसवंत प्रसाद तमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार