11 जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा पूमरे

जागरण संवाददाता, हाजीपुर:

पूर्व में सूचित चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशना से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली और 11 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी।
1. 05251/05252 दरभंगा-जालंधर सिटी-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
साप्ताहिक
05251 दरभंगा-जालंधर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 28नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को जबकि05252 जालंधर सिटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय दरभंगा और जालंधर सिटी के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 22551/22552 के समतुल्य होगा। 2. 02397/02398 गया-नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल:
हाजीपुर, महुआ और महनार में कई दलीय और निर्दल प्रत्याशियों ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक, जबकि 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। इस स्पेशल टेंन का ठहराव एवं समय गया और नई दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 12397/12398 के समतुल्य होगा ।
3. 03255/03256 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल: 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक रविवार एवं बुधवार को जबकि 03256 चंडीगढ़ ़-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय पाटलिपुत्र और चंडीगढ़ के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 22355/22356 के समतुल्य होगा ।
4. 02355/02356 पटना-जम्मूतवी-पटना फेस्टिवल स्पेशल:
02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को जबकि 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय पटना एवं जम्मूतवी के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 12355/12356 के समतुल्य होगा । 5. 02395/02396 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक
02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर स्पेशल 21 अक्टूबर से
25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को जबकि 02396 अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं अजमेर के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 12395/12396 के समतुल्य होगा ।
6. 03251/03252 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक
03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शुक्ररवार को जबकि 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय पाटलिपुत्र एवं यशवंतपुर के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 22351/22352 के समतुल्य होगा ।
7. 02389/02390 गया-चेन्नई एगमोर-गया फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक
02389 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को जबकि 02390 चेन्नई एगमोर-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय गया और चेन्नई एगमोर के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 12389/12390 के समतुल्य होगा ।
8. 02352/02351 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशलइ साप्ताहिक
02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेषल 20 अक्टूबर से
30 नवंबर तक जबकि 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय राजेंद्रनगर टर्मिनल और हावड़ा के बीच चलने वाली नियमित गाड़ी संख्या 12351/12352 के समतुल्य होगा ।
9. 03259/03260 पटना-मुंबई-पटना फेस्टिवल स्पेशल
03259 पटना-मुंबई स्पेशल 21 क्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्य क बुधवार एवं रविवार को जबकि 03260 मुंबई-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 01दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय राजेंद्रनगर टर्मिनल और हावड़ा के बीच चलने वाली नियमित गाड़ी संख्या 82355/82356 के समतुल्य होगा।
10. 02577/02578 दरभंगा-मैसूर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक
02577 दरभंगा-मैसूर स्पेशल 20 अक्टूबर से 24 नंवबर तक प्रत्येक मंगलवार को जबकि 02578 मैसूर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन ठहराव एवं समय दरभंगा एवं मैसूर जंक्शन के बीच चलायी जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या 12577/12578 के समतुल्य होगा ।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार