हेलमेट व मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला 14600 जुर्माना

जहानाबाद। ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है पुलिस की क्रिया कलाप सख्त होती जा रही है। गुरुवार को भी पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से काको थाने एवं पाली थाने की पुलिस ने थाने के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मार्ग से गुजरने बाले चार पहिए, दो पहिए वाहन की कागजात तथा डिक्की की तलाशी ली। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक समान तो बरामद नही हुआ पर कई लोग बिना कागजात बिना हेलमेट तथा बिना मास्क के पकड़े गए ।जिनसे 12100 रुपये जुर्माने की वसूली की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि नौ वाहन चालकों से कागजात तथा हेलमेट के अभाव में नौ हजार रुपये की वसूली की गई। वहीं बारह लोगों से मास्क न पहन कर निकलने पर छह सौ रुपये जुर्माने वसूल किए गए। वही पाली थानाध्यक्ष रणधीर कुमार बिराजी ने बताया कि दो बाइक सवार से ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

बागीचे से एक देसी राइफल व चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार