गालों पर पड़े निशान को गायब करके आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ाएगा ये फेस मास्क

अपने चेहरे को सुंदर बनाना छाती है और गालों पर पड़े नीले और काले रंग के निशान चेहरे की की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करता है। ऐसे में आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घर पर पैक बताते है, जिसे 1 महीना रोजाना लगाने से आप झाइयों की परेशानी से जल्दी ही राहत पा जाएगी।

सामग्री
उड़द दाल- 3 टेबलस्पून कच्चा दूध- आवश्यकतानुसार विटामिन-ई कैप्सूल- 1
विधि
. सबसे पहले एक कटोरी में दाल और दूध डालकर 3-4 घंटों तक भिड़ने के लिए अलग रख दें। . तय समय के बाद दाल में से एक्सट्रा दूध निकाल लें। . अब दाल को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें। . इसमें विटामिन- ई ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं।
कैसे करें यूज?
. सबसे पहले चेहरे को गुलाब जल से साफ कर सारा मेकअप उतार लें। . तैयार फेस पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए। . 5 मिनट तक मसाज करें। . अब पैक को 30-40 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। . सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारें। . इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। . आप पैक को साफ करने के बाद चेहरे पर कोई क्रीम या एलोवेरा जेल लगा सकती है।

अन्य समाचार