वियाडा के पदाधिकारी की कार से विदेशी शराब बरामद, चालक समेत भेजे गए जेल

संवाद सूत्र, पातेपुर : बलिगांव थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित हसन सराय दुर्गा मंदिर के समीप एसएसटी की टीम ने वाहन चेकिग के दौरान साढ़े चार लीटर विदेशी शराब के साथ कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर बलिगांव थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनो से पूछताछ के बाद हाजीपुर जेल भेज दिया। चालक के अलावा कार पर सवार गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति वियाडा का बड़ा पदाधिकारी बताया जा रहा है। हालांकि एफआइआर में गिरफ्तार व्यक्ति के पद की चर्चा नहीं की गयी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बलिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि शनिवार की शाम बलिगांव थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर हसन सराय दुर्गा मंदिर के समीप एसएसटी टीम प्रभारी शिवशंकर झा के नेतृत्व में आईटीबीपी के जवानों की टीम सघन वाहन चेकिग अभियान चला रही थी। वाहन चेकिग के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोक कर सघन जांच की गयी। जांच के क्रम में जवानों ने कार से साढ़े चार लीटर विदेशी शराब बरामद की। गाड़ी में शराब पाए जाने पर टीम के पदाधिकारियों ने गाड़ी चालक मुजफ्फरपुर निवासी मनटन कुमार एवं गाड़ी में सवार भागलपुर निवासी सौम्य वर्मा को शराब एवं गाड़ी समेत गिरफ्तार कर बलिगांव थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपितों के विरुद्ध बलिगांव थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी सौम्य वर्मा बियाडा के बड़े पदाधिकारी हैं जो कि मुजफ्फरपुर से अपने घर भागलपुर लौट रहे थे। वहीं दूसरी ओर बलिगांव थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर पूर्व में दर्ज आ‌र्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपित मो. मुस्ताक को थाना क्षेत्र के भगवानपुर खजूरी गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार