नहाते समय अपनाएं ये आदतें स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए।

हर किसी को अपनी स्किन के केयर करना पसंद होता है। लेकिन अगर स्किन ड्राई हो जाए तो स्किन पर पपड़ी बनना, खुरदुरा होना या पोर्स के बड़े होने जैसी कई समस्या होती है। कई बार ऐसी स्किन पर ड्राइनेस के कारण दरारें भी नजर आती हैं। ऐसी स्किन बहुत ही रफ होती है, जिससे इसमें एजिंग इफेक्ट ज्यादा नजर आता है। इस तरह की स्किन पर एक नहीं कई समस्याएं होती हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोग कई तरहों के उपाय करते हैं। आप नहाते समय कुछ आदतों को अपनाने से भी स्किन को हेल्दी बनाए रख सकते हैं। स्किन को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना स्नान करना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे नहाते समय किन आदतों को अपनाने से स्किन हेल्दी रहती है। इन आदतों को अपनाने से स्किन में निखार भी आने लगता है। आमतौर पर सभी लोग सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से स्नान करते हैं, परंतु गर्म पानी से स्नान करना स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से स्नान करने की आदत डाल लें। गुनगुने पानी से स्नान करना स्किन के लिए फायदेमंद होता है।बहुत से लोग चेहरे को धोने के लिए भी साबुन का इस्तेमाल करते हैं, परंतु साबुन से चेहरा धोना नुकसानदायक होता है। चेहरे को हमेशा फेस वॉश से धोने की आदत डाल लें। फेश वॉश से चेहरे का निखार बना रहता है।स्क्रबिंग हमेशा हल्के हाथों से करें। अगर आप स्क्रबिंग हल्के हाथों से नहीं करेंगे तो आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए हमेशा हल्के हाथों से स्क्रबिंग करने की आदत डाल लें।हमेशा नहाने के बाद सूखे और साफ तौलिए का इस्तेमाल करना चाहिए। गंदे या गीले तौलिए का इस्तेमाल करने से खूजली, रैशेज, फंगस, मस्सा आदि की समस्या हो सकती है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए हमेशा सूखे और साफ तौलिए का इस्तेमाल करें।

अन्य समाचार