प्रेक्षक की निगरानी में ईवीएम सील करने का काम शुरू

शेखपुरा। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में सोमवार से ईवीएम को सील करने का काम शुरू हो गया। यह काम मंगलवार को भी होगा। यह काम दोनों विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग किया जा रहा है। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान के लिए ईवीएम सील करने का काम जवाहर नवोदय विद्यालय में तथा बरबीघा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थिति ईवीएम गोदाम में किया जा रहा है। यह काम चुनाव प्रेक्षक रवींद्र एस जगताप की देखरेख में किया जा रहा है। सोमवार को खुद प्रेक्षक ने दोनों जगहों पर घंटों रहकर ईवीएम सील करने के काम को देखा। दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे। बताया गया ईवीएम में अभ्यार्थियों के क्रमवार चुनाव चिह अंकित करके उसको सील किया जा रहा है। यह कार्यवाही पूरी तरह से पारदर्शी हो इसके लिए उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। सोमवार को कई अभ्यार्थी भी इस कार्यवाही में शामिल हुए। बताया गया चुनाव चिह के साथ ईवीएम को सील करके के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है। इसका इस्तेमाल 28 अक्टूबर को मतदान में होगा। मतदान के दिन तड़के चार से पांच बजे ईवीएम को मतदान केंद्रों पर पहुंचाया जायेगा। 28 को मतदान शुरू होने से पहले बूथों पर सभी ईवीएम में मॉक पोल किया जायेगा।

23 तक वोटरों के घरों तक पर्ची पहुंचाने का दिया निर्देश यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार