7498 सैंपल की हुई जांच, मिले 28 नए संक्रमित

मोतिहारी। जिले में मंगलवार को हुई 7498 सैंपल की जांच में 28 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, 43 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7084 हो गई है। वहीं, कोरोना से उबरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब तक 6899 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। मंगलवार को रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.3 फीसद हो गया। जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 153 हो गई। इनमें 21 को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 116 को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। वहीं, गंभीर स्थिति वाले 16 मरीजों को हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। अब तक जिले में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, जिले में कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 438081 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्ट की रफ्तार को लगातार बढ़ाई जा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर भी जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले सभी मरीजों के कोरोना जांच के आदेश दिए हैं। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति : मोतिहारी अर्बन 03, चकिया 09, चिरैया 05, हरसिद्धि 03, सुगौली 02, अरेराज 01, तुरकौलिया 01, केसरिया 01, ढाका 01, घोड़ासहन 01, डंकन 01 ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार