अमिताभ- बच्चन को 'अमित जी' न कहने की मिली- सजा, कादर खान को फिल्म से कर -दिया था बाहर

सोशल- मीडिया पर आज भी वो लेख- मौजूद है जिसमें कादर खान बता रहे हैं कि कैसे- उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं और कैसे अमिताभ बच्चन को 'अमित जी' न कहने की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल- दिया गया।उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए कई फिल्मों में डायलॉग- लिखे। एक तरीके से कहा जाए तो अमिताभ को इस मुकाम तक पहुंचाने में कादर खान का भी हाथ रहा। लेकिन उन्हीं अमिताभ को 'अमित जी' नहीं कहने पर कादर- खान को फिल्म से बाहर कर दिया गया था।हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार कादर खान का जन्मदिन 22 अक्तूबर को होता है। कादर खान एक अच्छे हास्य कलाकार और खलनायक तो रहे ही साथ ही संवाद लेखक के तौर पर भी उन्होंने- तमाम सुपरहिट फिल्में दीं।

कादर -खान आगे कहते हैं, 'क्या कोई अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार- सकता है? नामुमकिन बात है ये। मैं नहीं कर सका ये और इसीलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा। इसीलिए मैं उनकी- फिल्म 'खुदा गवाह' में नहीं रहा। फिर उनकी फिल्म 'गंगा जमुना..' मैंने आधी लिखी और छोड़ दी। इसके- बाद कुछ और फिल्में थीं, जिनपर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दीं।'
इस लेख में कादर -खान कह रहे हैं, 'मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था। तभी किसी प्रड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप- सर जी को मिला? मैंने कहा कि कौन सर जी? इस पर वह बोला -आप नहीं जानते? उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वह हमारे सर जी हैं। मैंने कहा कि वह तो अमित है। सभी ने तब से अमिताभ को सर जी, सर जी बोलना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला। बस यही न बोल- पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया।'
शुभ दिन

अन्य समाचार