अब व्हाट्सएप भी देगा ज़ूम और गूगल मिट की तरह अपने यूजर्स को वीडियो और वॉइस एप्प ,कर सकेंगे लेपटॉप पर भी वीडयो कॉल

ऑफिस की मीटिंग करने के लिए अभी तक गूगल मीट और जूम जैसे वीडियो वॉइस कॉल ऐप का सहारा लिया जा रहा था ऐसे में व्हाट्सएप भी इस फीचर के आने के बाद इसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद कर रहा है WABetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर हाल ही में व्हाट्सएप के वर्जन 2.2043.7 में वेबक्लाइंट को किए गए एक अपडेट में मिला था रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में कंपनी इस सुविधा को विकसित करने पर विचार कर रही है और बहुत ही जल्दी है whatsapp.web यूजर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।

व्हाट्सएप अगले कुछ हफ्तों में इस नए फीचर की पेशकश करने पर विचार कर रहा है भले ही यह प्रक्रिया बीटा स्टेज पर ही क्यों ना हो आपको बता दें कि रिपोर्ट में व्हाट्सएप वेब के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है इसमें दिखाई दे रहा है कि जब यूजर्स कॉल रिसीव करेगा तो एक पॉपअप विंडो खुलेगी यह विंडो एक इनकमिंग कॉल की होगी जिसमें कॉलर की तस्वीर के साथ आई कॉल को एक्सेप्ट करने का विकल्प होगा आउटगोइंग कॉल के लिए पॉपअप विंडो बहुत छोटी होगी जो सिर्फ कॉल के स्टेटस को दिखाएगी इसमें कॉल रिंगिंग और कॉलर टाइम भी शो होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप वेब में ग्रुप कॉलिंग फीचर भी जोड़ा जाएगा आपको बता दें कि दुनिया भर के यूजर्स ने व्हाट्सएप में वॉइस और वीडियो कॉल फीचर की बार-बार मांग की है अब यह सवाल उठता है कि यह फीचर ऐप में कब तक जोड़ा जाएगा वही व्हाट्सएप और फेसबुक की तरफ से भी इसके ऐलान की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने फीचर्स को लेकर खुलासा किया था जिसमें ग्रुप और सिंगल चैट को हमेशा के लिए म्यूट मोड पर डाला जा सकेगा ऐसे में कंपनी ने पहले आए यूजर्स के फीडबैक को भी जरूरी समझा है इस आधार पर कंपनी व्हाट्सएप को नए नए फीचर्स से लैस करने पर विचार कर रही है।

अन्य समाचार