विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विद्यालयों को खुला रखने का निर्देश

बगहा। विधानसभा निर्वाचन 2020 व लोक सभा के उप चुनाव को लेकर प्रखंड व नगर के सभी विद्यालयों को खुला रखने का निर्देश जारी किया गया है। बीडीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के लिए विभिन्न पदाधिकारियों का आना जाना लगा है। इसके अलावा इन बूथों पर शौचालय, रैंप, चापाकल, बिजली, उपस्कर की उपलब्धता व दीवार लेखन का कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में विद्यालय खुला नहीं रहने से परेशानी हो सकती है। सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय को खोलकर रखें। जिसके पास भी विद्यालय का चाभी है। उसका मोबाइल नंबर बाहर दरवाजे पर लिखकर चिपका दें। जिससे आवश्यकता के अनुसार उसे समय पर खुलवाया जा सके। कहा कि इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया है। कहा कि जिस विद्यालय में मूलभूत सुविधा व दीवार लेखन का कार्य बाधित होता है तो, इसकी सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी। इसके अलावा सभी एचएम को आदेश दिया गया है कि शारीरिक दूरी को बनाने के लिए स्कूल में सफेद पेंट से गोला बनवाना सुनिश्चित करेंगे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार