सामान्य प्रेक्षक ने रजौली विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण

संसू, रजौली : विधानसभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक जीपी त्रिपाठी ने बुधवार को रजौली भ्रमण करते हुए चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम रजौली चंद्रशेखर आजाद के साथ एसडीपीओ रजौली संजय कुमार पांडेय उनके साथ थे।

निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक उपस्थित पदाधिकारियों को विशेष रुप से झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों पर नजर रखने को कहा। उनके द्वारा कहा गया कि ऐसा किसी भी चीज को बिहार ना आने दिया जाए जो चुनाव को प्रभावित कर सके। रुपये, शराब के अलावा हथियारों की तस्करी पर विशेष तौर से नजर रखी जाए। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर विधानसभा की तैयारियों की समीक्षा एसडीओ चंद्रशेखर आजाद एवं एसडीपीओ रजौली संजय कुमार पांडे के साथ की। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रजौली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के रूप में इनसे पूर्व बी रामा राव थे। जिनकी अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण वे वापस लौट गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में हिसुआ एवं गोविदपुर विधानसभा को देखने वाले सामान्य प्रेक्षक जीपी त्रिपाठी को रजौली विधानसभा क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। जिसके कारण चुनाव संपन्न कराने को लेकर रजौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिए।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार