पोस्टल बैलेट से बुजुर्ग व दिव्यांगों ने किया वोट

जागरण संवाददाता, जहानाबाद :

निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिव्यांगजनो और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदान कराने की प्रक्रिया तीनों विधानसभा में पूरी की जा चुकी है। घोसी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को तीन लोगों द्वारा मतदान किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेवा मतदाताओं और अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान कराने की प्रक्रिया जारी है। 23 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। चुनाव संपन्न कराने के लिए इस वर्ष निर्वाचन आयोग के कोरोना के मद्देनजर नियमों का अनुपालन महत्वपूर्ण है। सैनेटाईजेश्न कोषांग का भी गठन किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों को भी मतदान केंद्रों पर कोरोना नियमों का अनुपालन कराने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जाएगी ताकि कोरोना संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके। बायोवेस्ट डिस्पोजल पर भी नजर बनाई जा सके। मतदान बूथ पर सभी कर्मियों को निर्देश है कि सभी अपना मास्क पहनकर ही मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे । डस्टबिन, थर्मल स्कैनर,ग्लवस की व्यवस्था सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि सुरक्षित मतदान संपन्न किया जा सके।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार