मम्मी-पापा मेरे भविष्य के लिए करना मतदान

अरवल । मम्मी-पापा, मैं जानता हूं कि मुझे प्यार करते हो। मेरे भविष्य के लिए 28 अक्टूबर को मतदान जरूर करना। डीएम अंकल बोल रहे थे कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। यदि आपलोग वोट नहीं देंगे तो हमलोंगों का भविष्य खराब हो जाएगा। अरवल जिले में विधानसभा चुनाव में घर के बच्चे माता-पिता और दादा-दादी को वोट के लिए कुछ इसी अंदाज में प्रेरित करने लगे हैं। दरअसल जिले में पहली बार महिला पदाधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। उनके बच्चे भी प्रशिक्षण में शामिल होते हैं क्योंकि घर पर देखरेख करने वाला नहीं होता। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर जिस अंदाज में कर्मियों और पदाधिकारियों को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए प्रेरित करते हैं उसी तर्ज पर बच्चे घर में नकल करने लगे हैं।


अरवल जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के नेतृत्व में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशा एएनएम के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए अनेकों प्रकार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके कारण मतदान के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। जिसके कारण अधिक से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों को 28 नवंबर को अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील भी की। ताकि अपने अधिकार और कर्तव्य का निर्वहन कर सके। लोकतंत्र में सभी लोगों को मतदान करने का मौलिक अधिकार है ।उन्होंने मतदाताओं को अपने अधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को मतदान करने के लिए आह्वान किया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार