दलित टोले में समझाया वोट की कीमत

जहानाबाद । निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर हुलासगंज प्रखंड के बौरी, बेलदारी बिगहा तथा बुढ़ानपुर महादलित टोले में जाकर लोगों को प्रत्येक वोट का महत्व समझाते हुए हर हाल में मतदान करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वोट नहीं देने से समस्या का निदान नहीं होगा। यदि आपलोग समस्या का समाधान चाहते हैं तो लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर वैसे प्रत्याशी का अपना मत दें जो क्षेत्र में विकास करने की क्षमता रखता हो। उन्होंने कहा कि 28 तारिख को सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान केंद्र पर जाएं और अपना मत देने के बाद ही कोई काम करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी के वोट का बराबर महत्व है। इसमें कहीं भी कोई फर्क नहीं रखा गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क का ढाल बनाकर मतदान करें। मौके पर नेहरू युवा केंद्र के रजनीश कुमार, संजय पासवान, गोविद कुमार, जितेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार