70 मतदान केंद्रों से मतदान का सीधा प्रसारण

शेखपुरा। 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान का सीधा प्रसारण होगा। यह सीधा प्रसारण आम लोग भी देख सकते हैं। इसके लिए दर्शक को चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिक जोड़ना होगा। मतदान के इस सीधा प्रसारण को तकनीकी भाषा में वेबकास्टिग का नाम दिया गया है। इसके लिए जिला में बड़ी तैयारी की जा रही है। मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया वेबकास्टिग के लिए मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। इन चिहित मतदान केंद्रों पर बिजली के साथ इंटरनेट की सुविधा भी बहाल की जा रही है। बताया गया जिला के 70 मतदान केंद्रों से सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें 37 शेखपुरा तथा 33 मतदान केंद्र बरबीघा विधान सभा के हैं। सीधा प्रसारण के लिए निर्वाध इंटरनेट नेटवर्क मिले इसको लेकर शेखपुरा तथा बरबीघा के शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों को ही चिहित किया गया है। इसमें वोटिग कंपार्टमेंट के बाहर की मतदान प्रक्रिया का प्रसारण किया जाएगा। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इससे मतदान की गतिविधि पर सीधे चुनाव आयोग भी अपनी नजर रखेगा।


-------
केंद्रीय बलों व पुलिस जवानों की कोरोना जांच होगी
जागरण संवददाता, शेखपुरा :
चुनाव ड्यूटी को आये तथा आने वाले सभी सुरक्षा कर्मियों की कोरोना जांच की जायेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम तय किया है। सिविल सर्जन ने इसके लिए सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें केंद्रीय अ‌र्द्ध सैनिक बलों के अधिकारी तथा जवानों के साथ बीएमपी, डीएपी तथा होमगार्ड के अधिकारी एवं जवानों की भी कोरोना जांच की जायेगी। यह जांच एंटीजेन किट से होनी है। कोरोना जांच में निगेटिव आने वालों को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा।
------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार