पकरीबरावां में दुर्गा पूजा पंड़ालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

संसू, पकरीबरावां : महानिशा पूजा के उपरांत पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पूजा स्थलों पर बने पंडालों में आने लगे एवं पूजा-अर्चना कर माता से अमन चैन के साथ रोग मुक्त होने की कामना की। विदित हो कि मुख्य बाजार में तीन स्थानों पर प्रतिमा का निर्माण कराया जाता है। जिसमें मुख्य बाजार, धर्मशाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर। इसके अलावा देवी स्थान परिसर में भारत माता की प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। साइनिग स्टार के द्वारा बनाए गये भारत माता की प्रतिमा में कोरोना दृश्य बनाए गए हैं, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही पूजा-अर्चना को लेकर देवी स्थान मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मां के भक्ति गीतों से प्रखंड मुख्य बाजार गुंजायमान रहा तथा भक्तिमय माहौल कायम रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित मंडप पुजारी जनार्दन पांडेय ने बताया कि नवरात्र में मां की भक्ति फल देने वाली होती है। मां के दरबार में सच्चे दिल से मांगने वाले भक्तों की मुरादें जरूर पूरी होती है। इधर मां की पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा छोटा-मोटा ही सही आकर्षक पंडालों का निर्माण कराया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए दिए गए गाइडलाइन के तहत पूजा स्थलों पर फीजिकल डिस्टेंसिग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग देखा गया है। इस दौरान पुलिस भी पूजा स्थलों पर जगह जगह मुस्तैद थी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार