तमकुहा में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला

बगहा। दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने व मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है।

धनहा थाना के तमकुहा निवासी सोहन खटीक की पत्नी ममिता देवी ने पति, ससुर सास एवं ननद पर प्रताड़ित कर जान से मारने का प्रयास करने एवं घर से निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
धनहा थाना के खलवा पट्टी निवासी राम किशुन खटीक की पुत्री ममिता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी शादी तमकुहा बजरकरिया के सुरेश खटिक के पुत्र सोहन खटिक से हुई थी। शादी के तीन माह तक वह अपने घर पर रही। इस दौरान उसने देखा कि उसका पति अपनी भौजाई के साथ ही रहता है । जब उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो शादी के तीन माह बाद ही पति सोहन खटिक, सास शांति देवी,मोहन खटिक, राबड़ी देवी ,गुंजा कुमारी एवं रीना कुमारी के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। वे लोग उसे घर से निकाल कर जान से मारने का प्रयास करने लगे। लेकिन किसी तरह से गांव के लोगों के सहयोग से वह अपना जान बचाकर अपने पिता के घर पहुंची । उसके पिता उसकी हालत देख दवा कराने लगे। 10 अक्टूबर की रात लगभग दस बजे चौतरवा थाना के लगुनहा निवासी निवासी मनोज खटिक एवं उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी टुन्नू खटीक उसके घर पर लाठी डंडा लेकर पहुंचे और सभी लोग उसके माता-पिता एवं उसकीभौजाई से मारपीट करने लगे । वे लोग बोले कि जब तक ममिता देवी अपने साथ एक मोटरसाइकिल एवं दो लाख दहेज के लेकर नहीं आएगी । तब तक वह उसके साथ नहीं रहेगी। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि आठ लोगों को नामजद किया गया है । जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार