दुर्गा पूजा को लेकर कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात

शेखपुरा। दुर्गा पूजा को लेकर जिला के प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस भी रहेगी। दशहरा पूजा में मास्क तथा शारीरिक दूरी को लेकर पूरी सख्ती रहेगी। दशहरा को लेकर डीएम तथा एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें विधि-व्यवस्था के साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल पर भी सख्ती का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन में दशहरा को लेकर शेखपुरा तथा बरबीघा के शहरी क्षेत्र के साथ चेवाड़ा बाजार में भी मजिस्ट्रेट को तैनात किया हैं। मजिस्ट्रेट की तैनती शुक्रवार से शुरू होकर प्रतिमा विसर्जन तक रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिम्मेवारी बीडीओ तथा थाना-ओपी के इंचार्ज को जिम्मा दी गई है। आवश्यकता के अनुसार बीडीओ को अपने ग्रामीण क्षेत्र में मजिस्ट्रेट तैनात करने का अधिकार दिया गया है। दशहरा मेला में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत कहीं भी भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को मास्क लगाने के साथ एक-दूसरे के बीच दो गज की शारीरिक दूरी का भी अनुपालन करना होगा। प्रतिमा स्थापित करने के पहले भी जिला प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया हुआ है। इसमें मुख्य पंडाल के अलावे समूचा क्षेत्र खुला रखना है। कोविड तथा चुनाव की वजह से इस बार 25 अक्टूबर से ही प्रतिमा का विसर्जन शुरू करना है। प्रतिमाओं का विसर्जन 26 तक पूरा करने का निर्देश है। शेखपुरा शहरी क्षेत्र में 4,बरबीघा में 3 तथा चेवाड़ा में 1 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इन मजिस्ट्रेटों को किसी एक स्थान पर स्थायी रहने के बजाय अपने क्षेत्र में चलयमान (मोबाइल) रहने का निर्देश है। इसके लिए हर मजिस्ट्रेट को 5 से 8 पूजा पंडालों की जबाबदेही दी गई है।

70 मतदान केंद्रों से मतदान का सीधा प्रसारण यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार