प्रचार के अंतिम दौर में सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत

जासं, शेखपुरा: शेखपुरा जिले में प्रचार के अंतिम दौर में सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। शेखपुरा विधानसभा में जहां बड़े बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं छोटे दलों के नेताओं ने भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। निर्दलीय प्रत्याशी भी जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। शेखपुरा जिले में निर्दलीय प्रत्याशी रिकू देवी का प्रचार अभियान कई जगहों पर देखा जा रहा है। वहीं जन-जन पार्टी से दिलीप कुमार, रालोसपा से संकेत कुमार, जाप पार्टी से अजय कुमार का चुनाव अभियान जारी है। कई गांव का इन लोगों के द्वारा दौरा किया गया है। इसी तरह से प्रत्याशी दारो बिद, कृष्ण मुरारी और गौतम के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव अभियान चलाया जा रहा है। बरबीघा विधानसभा की अगर बात करें तो प्रमुख पार्टियों से अलग एनसीपी के द्वारा भी चुनाव अभियान जोरशोर चलाया जा रहा है। नवीन कुमार के इस अभियान में जन समर्थन भी मिल रहा है। जबकि जन-जन पार्टी के गोपाल द्वारा भी अभियान तेज कर दिया गया है। रालोसपा के मृत्युंजय कुमार इस अभियान में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र प्रसाद, आजम खान मतदान के करीब आते ही अभियान को तेज कर दिया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार