बूथ पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग करेंगी आशा

बगहा। विधानसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से थाना क्षेत्र के भेड़ीहारी स्थित उतक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आशा का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में हैंडवॉश व सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्येक आशा को थर्मल स्क्रीनिग की ट्रेनिग दी गई। प्रशिक्षक के द्वारा संक्रमित मरीजों के मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। केयर इंडिया के प्रबंधक संजय कुमार एवं बीसीएम अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि बूथ पर उपयोग होने वाले मेडिकल वेस्ट आदि को एक बॉक्स में जमा करना है, जिसे मतदान की समाप्ति के बाद उठाकर नष्ट किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के तापमान मापने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी बूथों पर आशा की तैनाती की जाएगी। मतदान के दिन जो भी व्यक्ति मतदान करने बूथ पर पहुंचेगा, पहले उसके शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। तापमान अधिक पाया गया तो कुछ देर उसे बैठने के लिए कहा जाएगा और दोबारा जांच की जाएगी। अगर दोबारा भी अधिक पाया गया तो संबंधित व्यक्ति को अंतिम एक घंटे में मतदान के लिए बुलाया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा को बूथ पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस दौरान उन्हें थर्मल स्क्रीनिग मशीन के साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

थाना परिसर में शिविर लगाकर हुई कोराना संक्रमण की जांच यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार