जिले की सीमा पूरी तरह सील, निषेधाज्ञा लागू

शेखपुरा। आज मतदान को लेकर जिला की सीमा को सील कर दिया गया है। समूचे जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। मतदान तथा विधि-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम करेगा। डीपीआरओ ने बताया आज जिले में मतदान को लेकर वाहनों की सामान्य आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जिले से लगने वाली लखीसराय, जमुई, नवादा तथा नालंदा की सीमा को पूरी तरह से सील किया गया है। जिले की सीमा पर 11 स्थानों पर चेक पोस्ट लगाया गया है। इन चेक पोस्टों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस को तैनात किया गया है। स्वास्थ्य विभाग तथा फायर स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सूचना के लिए जरूरी नंबर---


नियंत्रण कक्ष---06341-223333
डीएम आफिस-06341-223041
डीएम—9473191400
एसपी—9431800009
डीडीसी-9431818372
एडीएम-9473191401
एसडीएम-9473191402
एसडीपीओ-9431800023
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार