निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

बिहारशरीफ। विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, गश्ती दल-सह-ईवीएम संग्रह दंडाधिकारी, वीडियोग्राफर, कैमरा मैन, संबद्ध कर्मी, पुलिस कर्मी, वाहन चालक, सफाई कर्मी के लिए सोगरा उच्च विद्यालय में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है। संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी से विहित प्रपत्र में सहमति प्राप्त कर चुके पदाधिकारी, कर्मी 27 एवं 28 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक डाक मत-पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए सभी सात विधानसभा के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को सोगरा उच्च विद्यालय में मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला अवर निबंधक, कोषागार पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार