मतदान में कोरोना से मुकाबले को रहेगा खास इंतजाम

शेखपुरा। आज मतदान में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है। आज मतदान के दिन बूथों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है। बूथों पर अलग से हेल्प डेस्क बनाया गया है। हेल्प डेस्क पर स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की जायेगी।

सैनिटाइज से हाथ साफ कराया जायेगा तथा हैंड ग्लप्स दिया जायेगा। मतदाताओं को घर से मास्क पहन कर आना होना। हैंड ग्लप्स पहने बिना किसी को ईवीएम छूने नहीं दिया जायेगा। सभी मतदान कर्मियों को पीपीई किट दिया गया है। जिन मतदाता में कोरोना का लक्षण दिखेगा या जो कोरोना से संक्रमित हैं उन्हें मतदान के अंतिम एक घंटे शाम पांच से छह बजे तक मतदान का अवसर दिया जायेगा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बूथों पर मतदाताओं को भीड़ नहीं लगाई जायेगी। एक बार पंक्ति में 15 से 20 मतदाता ही खड़े रहेंगे। विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए प्रखंड स्तर पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है।
जिले की सीमा पूरी तरह सील, निषेधाज्ञा लागू यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार