राहुल-तेजस्वी नहीं, मोदी समझते गरीबों की पीड़ा : राधामोहन

मोतिहारी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय कृषिमंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी -तेजस्वी यादव नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही गरीबों की पीड़ा समझ सकते हैं। गरीबी में पला बढ़ा व्यक्ति ही गरीबों की पीड़ा समझ सकता है। वे सोमवार को वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के महनवा, मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लखौरा एवं पीपरा विधानसभा के पीपरा में संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये नेता गरीबी का मजाक उड़ाते हैं, जबकि पीएम मोदी गरीबों के जीवन स्तर में सुधार करने में जुटे हैं। यही कारण है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार एनडीए की ओर मुखातिब है। वहीं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यहां जनता स्वच्छ छवि के सहज और सुलभ जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। उन्होंने केंद्र और नीतीश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताते हुए विपक्ष के जनविरोधी प्रवृतियों पर करारा हमला किया और कई प्रश्न खड़े किए। उन्होंने महागठबंधन पर सहनी समाज की अनदेखी और उनके अपमान किये जाने का आरोप लगाया। सभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने भी संबोधित किया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार