कोरोना से बेपरवाह होकर वोट देने पहुंचे वोटर



जासं, शेखपुरा:
शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर मतदाता वोट देने के लिए बूथ पर पहुंच गए। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के नियम के विपरीत मतदाताओं को बगैर मास्क के ही कतार में लगा देखा जा रहा है हालाकि स्वास्थ्य कíमयों के द्वारा मतदान करने के लिए आने वाले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही साथ दस्ताना भी दिया जा रहा है। जागरूकता के अभाव में ज्यादातर वोटर दस्ताना को वोट देने के बाद अपने साथ लेते जा रहे हैं वहीं कुछ जगहों पर विटिंग को प्रभावित करने को लेकर विवाद की बात भी सामने आई। जिसमें शेखपुरा विधानसभा का कुरमुरी गाव शामिल है। वहीं बरबीघा विधानसभा के तेउस गाव में वार्ड सदस्य के द्वारा पोलिंग पार्टी के भोजन को लेकर मीट बनाने का मामला भी सामने आया। मतदान कर्मी भी बगैर मास्क दिखे बूथ पर 11 बजे दिन तक शेखपुरा विधानसभा में 16.15 प्रतिशत मतदान एवं बरबीघा विधानसभा में 18.63 फीसद मतदान होने की सूचना जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी । उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शातिपूर्वक मतदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा शेखपुरा के आदर्श मतदान केंद्र पर अपना मतदान सुबह में ही किया गया। शेखपुरा विधानसभा और बरबीघा विधानसभा में जिलाधिकारी इनायत खान और पुलिस अधीक्षक दयाशकर के द्वारा दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिले में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। आकर्षक ढंग से मतदान केंद्रों को सजाया गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार