नवादा : छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न

संसू, नारदीगंज : नवादा विधानसभा के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गया। मगध कमिश्नर व आइजी ने इंटर विद्यालय नारदीगंज स्थित मतदान केंद्रों का जायजा लिया। प्रखंड के 135 मतदान केंद्रो पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो 6 बजे शाम तक चला। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण कुछ विलंब से मतदान शुरू हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भट्ट बिगहा मतदान केंद्र संख्या 89 क,राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज स्थित मतदान केंद्र संख्या 47 क, में मतदान शुरू होते ही ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई,उसके बाद पोलिग पार्टी ने तत्काल ठीक कर मतदान शुरू कराया। वहीं रामपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 1 में तकरीबन 11 बजे ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। सूचना पर बीडीओ राजीव रंजन पंहुंचे,और खराब ईवीएम को बदलकर दूसरे ईवीएम से मतदान चालू कराया। वहीं पंचायत भवन मसौढा में तकरीबन 12 बजकर 5 मिनट में ईवीएम में खराबी आने से तकरीबन एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। सूचना मिलने पर सीओ अमिता सिन्हा पहुंचे,और ईवीएम को बदलकर मतदान शुरू कराया। मसौढ़ा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 71 पर महिलाओं को नकाब हटाकर देखने को लेकर विवाद में मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया। वैसे प्रशासन एक व्यक्ति को जख्मी होने की पुष्टि कर रहा है।

कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद यह भी पढ़ें
---------------
सुबह में मतदान की गति काफी धीमी
- सुबह में मतदान की गति काफी धीमी रही, दोपहर के बाद वृद्धि हुई। महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इंटर विद्यालय ओड़ो स्थित मतदान केंद्र संख्या 32 पर महिलाओं की लम्बी कतार बनी रही। वहीं बस्तीबिगहा गांव स्थित 36 क में भी महिला व पुरूषों की लम्बी कतार बनी रही। अधिकांश मतदान केद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति कम देखी गई। मियांबिगहा गांव स्थित मतदान केंद्र पर पहली वार मतदान करने आये युवा मतदाता सुमित कुमार,आयुष कुमार,अमित कुमार में काफी उत्साह देखा गया। कहा कि विकास के हित में हमलोग ने वोट दिया है। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर मास्क व गब्स को लगाकर मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाया गया था। पांचूबिगहा गांव मतदान केंद्र संख्या 25 पर आंगनबाडी सेविका मतदाताओं को हैंड सैनिटाइज करती देखी गई। इसी बूथ पर पांचू बिगहा निवासी 76 वर्षीय बच्चू सिंह की दिव्यांग 76 वर्षीय पत्नी कुती देवी मतदान करने के लिए पहुंचे। कई बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बल मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान करने की शिकायतें मिली। कई मतदान केंद्र पर बोगस वोट डालने की बात सामने आई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा चुनाव को लेकर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया,जिस चुनाव के उपरांत बांड पर मुक्त कर दिया गया। बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,बीएसओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र समेत अन्य सेक्टर पदाधिकारी,जोनल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कोरोना वायरस को लेकर किसी मतदान केद्र पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। तकरीबन 56 प्रतिशत मतदान होने की बात सामने आ रही है।
--------------
बूथ पर दिखी कमियां
- प्राथमिक विद्यालय महादेव बिगहा मतदान केद्र संख्या 35 पर विधानसभा चुनाव को लेकर भौतिक सुविधा नदारथ रही। पीठासीन पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा इस मतदान केंद्र पर बिजली,शौचालय,पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार