6 देशों में Apple App Store बढाने जा रहा चार्ज, यूजर्स को ऐप्स के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली (New Delhi). भारत, इंडोनेशिया, ब्राजील, कोलंबिया, साउथ अफ्रीका और रूस जैसे 6 देशों में ऐपल एप्प स्टोर अपने चार्ज में बढ़ोतरी करने जा रहा है. ऐपल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा कि टैक्स में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है. जल्द ही ऐपल यूजर्स को ऐप्स और इन-ऐप पर्चेस के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. भारत की बात करें तो यहां इंटरनेट कंपनियों पर 18 फीसदी जीएसटी के अलावा 2 फीसदी टैक्स लगाया गया है. इक्वलाइजेशन लेवी एक प्रकार का डायरेक्ट टैक्स है जो विदेशी टेक कंपनियों से डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए होने वाली कमाई पर लिया जाता है.

अगले कुछ दिनों में, ऐप स्टोर पर ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिनुअल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतें ब्राजील, कोलंबिया, भारत, इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रीका में बढ़ेंगी.' कंपनी ने कहा कि नई कीमत जानने के लिए यूजर्स को ऐपल डिवेलपर पोर्टल के माई ऐप्स में मौजूद प्राइ‎जिंग एंड एवी‎बिलीटी सेक्शन में जाना होगा. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि भारत में ऐपल की खुद की सर्विस जैसे- एप्पल म्यू‎जिकि एप्पल टीवी+ और आईक्लाउड की कीमत में भी बदलाव होगा या नहीं. इसी प्रकार, इंडोनेशिया की बात करें तो देश से बाहर स्थित डेवलपर्स को 10 प्रतिशत का नया टैक्स देना होगा. ऐपल ने कहा, 'जब टैक्स या फॉरेन एक्सचेंज रेट में बदलाव होता है, तो हमें कभी-कभी ऐप स्टोर पर कीमतों को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है.

अन्य समाचार