Bihar Election: आपका मतदान केंद्र किस इलाके में? पोलिंग बूथ पर आपको पहले क्या करना होगा, जानें सबकुछ

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर व अन्य आसान तरीकों से आप अपने मतदान केंद्र को आसानी से सर्च कर सकते हैं. आइये जानते हैं पोलिंग स्टेशन को खोजने के कुछ आसान उपाय,

दरअसल, चुनाव आयोग ने कोरोना काल में किसी को दिक्कत न हो इसलिए नामांकन से लेकर वोटर लिस्ट में नाम और अपने मतदान केंद्रों को खोजने के तरीकों को सुव्यवस्थित कर दिया है. जिसके जरिए मतदान केंद्रों की लोकेशन गूगल मैप पर सर्च की जा सकती है. वोटर अपने राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र का चयन करके मतदान केंद्रों का स्थान को आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस और वोटर हेल्पलाइन ऐप्प से भी मतदान केंद्र खोजा जा सकता है.
आइए जानते हैं अपने मतदान केंद्र को कैसे करें सर्च
सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/) की वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के दाहिने ओर आपको 'सर्च इन इलेक्ट्रोल रोल (Search in Electrol Roll)' मिलेगा, इसपर क्लिक करें.
वोटर इसके बाद एक नये पेज (https://electoralsearch.in/) पर पहुंच जायेंगे. यहां आपको 'विवरण द्वारा खोज' और 'ईपीआईसी नंबर द्वारा खोज' का ऑप्शन मिलेगा. आप मतदान केंद्र खोजने के लिए किसी भी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.
'विवरण द्वारा खोजें' टैब में आपको अपना नाम, जन्म तिथि या उम्र, पिता या पति का नाम, लिंग राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का डिटेल देना होगा.
इसके अलावा आप गूगल मैप के जरिए भी अपने मतदान केंद्र का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको 'ईपीआईसी नंबर द्वारा खोज' करना होगा. साथ ही साथ आपको राज्य और कैप्चा टेक्स्ट भी दर्ज करना होगा.
वहीं, www.nvsp.in पर जाकर आप वोटर पोर्टल पर भी क्लिक करके अपना मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें क्लिक करते ही आप https://voterportal.eci.gov.in/ वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे. यहां से वोटर लिस्ट में नाम उससे संबंधित विवरण और अपना मतदान केंद्र आदि आसानी से खोज सकते हैं.
इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट http://psleci.nic.in/ भी आपको आपके मतदान केंद्र का स्थान खोजने में मदद करेगा. आप यहां राज्य, जिला, विधान सभा क्षेत्र आदि की जानकारी देकर अपना मतदान केंद्र गुगल मैप पर सर्च कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिए भी आप अपना मतदान केंद्र खोज सकते हैं. इसके लिए Space मैसेज टाइप करके आपको 1950 पर SMS करना होगा.
वहीं वोटर हेल्पलाइन ऐप्प का इस्तेमाल करके भी आप मतदाता सूची में नाम से लेकर मतदान केंद्र के स्थान की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें?
सबसे पहले पोलिंग बूथ में आपको एक प्रजाइडिंग ऑफिसर, 4-5 पोलिंग ऑफिसर और कुछ एजेंट्स मिलेंगे. इन पोलिंग ऑफिसरों को बूथ में एंट्री से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाएं. जिसके बाद वे मतदाता सूची में आपके नाम का मिलान करेंगे.
अब दूसरे पोलिंग ऑफिसर को अपना पहचान पत्र दिखाकर. वे आपके स्लीप या आईडी से इलेक्ट्रोल नंबर देखकर रजिस्टर में दर्ज करेंगे.
फिर तीसरा पोलिंग ऑफिसर आपके उंगली पर स्याही लगाकर ईवीएम पर वोट डालने की अनुमति दे देगा.
वोट देने जाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें
आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
मतदाता के पास वोटर आईडी या अन्य पहचान पत्र जरूर होना चाहिए. घर से निकलने से पहले ये सुनिश्चित जरूर कर लें.
उससे पहले ऑनलाइन आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेकर कर लें या बूथ पर पहुंच कर पोलिंग ऑफिसर से चेक करवाना होगा.
कई बार ऐसा होता है कि वोटिंग लिस्ट में वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद वोटिंग सूची में नाम नहीं होता है. ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है और अपने अधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित हो सकते हैं.

अन्य समाचार