विवाहिता की हत्या मामले में पति समेत सात पर एफआइआर

- मृतका के भाई ने दर्ज कराई दहेज हत्या की प्राथमिकी

- प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
-----------------
संवाद सहयोगी, नवादा : कादिरगंज ओपी क्षेत्र के विजयटाड़ गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी पिकी कुमारी की जहर खिलाकर हत्या किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के भाई अकबरपुर थाना क्षेत्र के नान्हू बिगहा निवासी जितेंद्र कुमार ने मृतका के पति विनोद समेत ससुराली परिवार के सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। शादी के बाद बहन को दो बच्चे भी हुए। बहन का पति समेत ससुराली परिवार के अन्य सदस्य दहेज की मांग कर रहे थे। बहन को मायके से दहेज के रूप में बाइक व रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसे लेकर बहन को प्रताड़ित भी किया जाता था। उसे सूचना मिली कि बहन पिकी को नवादा शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर वह क्लीनिक पहुंचा और चिकित्सक से बात की। डॉक्टर ने बताया कि जहर का मामला है, इसलिए तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाइए । जिसके बाद बहन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। पावापुरी में ही इलाज के क्रम में बहन की मौत हो गई। जिसके बाद शव को लेकर वापस सदर अस्पताल नवादा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। हत्या मामले में पति विनोद यादव, ससुर छोटन यादव, सास गायत्री देवी, ननद मिनता देवी समेत टुन्नी देवी, टनक यादव, बरन यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार