विधानसभा चुनाव को लेकर हुई जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

बिहारशरीफ। नालंदा जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के इरादे से तमाम प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में किसी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष एक नवंबर के पूर्वाह्न से मतदान प्रक्रिया समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। अफसरों को तीन पालियों में संचालन का जिम्मा दिया गया है।

-----------------

जिला नियंत्रण कक्ष का विधानसभावार दूरभाष संख्या इस प्रकार है क्रम सं. विस क्षेत्र की संख्या दूरभाष सं. 1. 171-अस्थावां 06112-239622 2. 172 बिहारशरीफ 06112-239623 3. 173 राजगीर 06112-239624 4. 174 इस्लामपुर 06112-239625 5. 175 हिलसा 06112-239626 6. 176 नालंदा 06112-239627 7. 177 हरनौत 06112-239628
-------------------------
विधानसभास्तरीय नियंत्रण कक्ष क्रमांक विस निर्वाची पदा. का नाम मोबाइल न. स्थल का नाम दूरभाष 1. 171-अस्थावां कुमार प्रशांत भूमि सु. उपसमाहर्ता अनु. कार्या. बिहारशरीफ 06112-230462 2. 172 बिहारशरीफ संजय कु. सिंह एसडीओ अनु. कार्या. बिहारशरीफ 06112-235209, 10 3. 173 राजगीर संजय कुमार एसडीओ अनु. कार्यालय राजगीर 06112-295184, 85 4. 174 इस्लामपुर कृत्यानंद रंजन भूमि.सु. उप. समाहर्ता अनु. कार्या. हिलसा 06112-252100 5. 175 हिलसा अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त अनु. कार्या. हिलसा 06112-252230 6. 176 नालंदा नौशाद अहमद अपर समाहर्ता अपर समा. कार्य. बिहारशरीफ 06112-235220 7. 177 हरनौत राकेश कुमार, डीडीसी डीडीसी कार्या. बिहारशरीफ 06112-232338
-------------------------
प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष अनुमंडल का नाम प्रखंड-अंचल दूरभाष सं. बिहारशरीफ बिहारशरीफ 9431818039
नूरसराय 9431818032
हरनौत 9431818033
रहुई 9431818031
अस्थावां 9431818037
बिद 9431818464
सरमेरा 9431818038 राजगीर राजगीर 9431818036
सिलाव 9431818043
बेन 9431818462
गिरियक 9431818462
कतरीसराय 9431818044

हिलसा हिलसा 9431818461
करायपरशुराय 9431818042
थरथरी 9431818045
चंडी 9431818034
नगरनौसा 9431818041
इस्लामपुर 9431818035
एकंगरसराय 9431818040
परवलपुर 9431818463
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार