पेट्रोप पंप लूट के दौरान कर्मचारी की सजगता से पकड़े गए दो लुटेरे

बेगूसराय। बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पटेल चौक स्थित बरौनी फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों को कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए दबोच लिया। पंपकर्मी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़े गए लुटेरे की पहचान नागदह निवासी राज कुमार व भगवानपुर निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई है। पंपकर्मी ने दबोचे गए लुटेरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान लुटेरों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, पांच जिदा कारतूस बरामद किया है वहीं पांच मोबाइल व पल्सर बाइक भी जब्त की गई है। दोनों लुटरों ने भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा में कपड़ा व्यवसायी की दुकान में लूट समेत अन्य लूट की घटनाओें में संलिप्ता स्वीकार की है।


घटना के संबंध में पंप कर्मी भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर निवासी रामबुझावन राय के पुत्र मनोज कुमार राय ने बताया कि हथियार से लैस दो अपराधियों ने पहले पल्सर बाइक में पेट्रोल भरवाया। उससे जब रुपये की मांग की गई तो हथियार का भय दिखा कर बिक्री के रुपये लूटने का भी प्रयास करने लगा। इस दौरान नोजल मैन ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक में लात मारकर गिरा दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घेर कर पकड़ लिया। तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने सूर्यपुरा में कपड़ा व्यवसायी के यहां लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि सूर्यपुरा में लूट की घटना को अंजाम देकर भगवानपुर के तरफ भागने के दौरान रास्ते में तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल चौक व कौआटाल पुल के बीच एक व्यक्ति का टैब छीन लिया। इसके बाद दोनों अपराधी बरौनी फ्यूल सेंटर पर पहुंचे थे। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड संख्या 25 निवासी अशोक पोद्दार के पुत्र राज कुमार व भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई है। दोनों अपराधियों ने तीनों घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।बताते चलें कि लुटेरों ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा में सांसद मनोज तिवारी की चुनावी सभा के दौरान ही लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मौके पर थानाध्यक्ष बरौनी सुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष तेघड़ा हिमांशु कुमार सिंह, भगवानपुर दीपक कुमार, एसआइ अमरजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार