वोट करने में पुरुषों पर भरी पड़ी महिला मतदाता

शेखपुरा। बुधवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जिले की महिला मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को मतदान में जिले की महिला वोटरों ने पुरुषों से अधिक भागीदारी दिखाई। डीपीआरओ ने बताया मतदान करने में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों शेखपुरा तथा बरबीघा में महिला वोटर पुरुष वोटर से आगे रहीं।

मतदान में महिलाओं की अधिक भागीदारी के पीछे जिले में जीविका दीदियों तथा आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिका का प्रयास बताया जा रहा है। जिले में महिलाओं का यह समूह मतदान फीसद बढ़ाने के लिए पिछले दो महीने से जागरुकता अभियान चला रही थी। इसी से प्रेरित होकर महिला वोटरों ने जमकर मतदान में हिस्सा लिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में करीब 56 फीसदी मतदान हुआ। इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 56.22 तथा बरबीघा में 55.66 फीसद मतदान हुआ। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने में पुरुष मतदाता 55.05 फीसद पर ही अटक गए, जबकि महिला वोटरों ने अपने उत्साह को दिखाते हुए मतदान का आंकड़ा 57.39 प्रतिशत तक पहुंचा दिया। इसी तरह बरबीघा में मतदान में पुरुष वोटरों की भागीदारी 55.2 प्रतिशत पर अटक गई जबकि महिलाओं ने 56.12 प्रतिशत पर पहुंच गई।
प्रेक्षक से समक्ष हुई मतदान की समीक्षा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार