बूथों से वायो मेडिकल कचरा उठाकर भेजा गया भागलपुर

शेखपुरा। बुधवार को संपन्न विधान सभा चुनाव के बाद मतदान केंद्रों पर से वायो मेडिकल कचरा संग्रह किया गया है। इस वायो मेडिकल कचरा को भागलपुर में विनष्ट किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक एजेंसी से करार किया है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया बुधवार को मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम ही जिला के सभी 690 मतदान केंद्रों से वायो मेडिकल कचरा उठा लिया गया। इसके लिए हर पंचायत स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई थी। बूथों से उठाकर कचरा को पंचायत केंद्र पर लाया गया। पंचायतों से कचरा उठाकर प्रखंड स्थित पीएचसी पर लाया गया। प्रखंडों से इस कचरे को गुरुवार को विशेष वाहन से भागलपुर भेजा गया। मतदान केंद्रों से कचरा संग्रह करने वाले कर्मियों को भी पीपीई किट दिया गया। शेखपुरा तथा बरबीघा शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों से वायो मेडिकल कचरा उठाने की जिम्मेवारी नगर परिषद को दिया गया था। नगर क्षेत्र के वायो मेडिकल कचरा को भी भागलपुर में नष्ट किया जायेगा। इस वायो मेडिकल कचरा में बूथों पर इस्तेमाल हुआ हैंड ग्लप्स तथा पीपीई किट शामिल था। इस बार मतदान में सभी मतदाताओं को हैंड ग्लप्स दिए गए थे।

प्रेक्षक से समक्ष हुई मतदान की समीक्षा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार