मतदान सामग्री वितरण को बनाए गए आठ केंद्र, कर्मियों को ईवीएम व वाहन के साथ किया जाएगा रवाना

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : विधानसभा चुनाव के मतदान में कर्मियों को बूथों के लिए रवानगी तथा मतदान सामग्री डिस्पैच के लिए जिले में आठ केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह डिस्पेच सेंटर सभी आठ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर तय किया गया है। यहां से मतदान के दो दिन पूर्व ही मतदानकर्मियों को ईवीएम-वीवीपैट और अन्य मतदान सामग्रियों के साथ वाहन उपलब्ध कराकर बूथों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय डिस्पैच सेंटरों पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। यहां से उनके मतदान दल संख्या और बूथों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में 3 नवंबर को होने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर सुरक्षित, राघोपुर और महनार के मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को 1 नवंबर को सामग्रियों के साथ रवाना किया जाएगा। इसी तरह 7 नवंबर को होने वाले दो विधानसभा क्षेत्रों महुआ एवं पातेपुर सुरक्षित के बूथों प्रतिनियुक्त कर्मियों को 5 नवंबर को रवाना किया जाएगा। मतदान सामग्री वितरण के लिए सभी संबंधित बीडीओ सह सहायक निर्वाची अधिकारियों को सेंटर पर मतदान सामग्रियों का वितरण, वाहन की व्यवस्था और अन्य व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही संबधित विधानसभाओं के निर्वाची अधिकारी इन कार्याें का अनुश्रवण के लिए मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार हाजीपुर विधानसभा के लिए डायट भवन दिग्घी हाजीपुर, लालगंज विधानसभा के लिए अवध बिहारी सिंह कॉलेज लालगंज, वैशाली विधानसभा के लिए प्रखंड कार्यालय वैशाली, राजापाकर सुरक्षित विधानसभा के लिए शिवनंदन गया उच्च विद्यालय बाकरपुर, राघोपुर विधानसभा के लिए सुखदेव मुखलाल इंटर कॉलेज हाजीपुर तथा महनार विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय महनार को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। इसी तरह महुआ विधानसभा के लिए वैशाली उच्च विद्यालय महुआ तथा पातेपुर सुरक्षित विधानसभा के लिए प्रखंड कार्यालय पातेपुर में मतदान सामग्री डिस्पैच किया जाएगा। चुनाव साम्रगी कोषांग, ईवीएम कोषांग और वाहन कोषांग के अधिकारी-कर्मचारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार