दीक्षा एप डाउनलोड करने का मिला अंतिम मौका

समस्तीपुर । दीक्षा एप डाउनलोड करने का शिक्षकों को अंतिम मौका मिला है। अब एप डाउनलोड करने के लिए शिक्षकों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिल गई है क्योंकि विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण व ड्यूटी को लेकर व्यस्तता बढ़ी थी। इस बीच दीक्षा एप डाउनलोड करने की अंतिम तिथि देख शिक्षक परेशान हो गए थे लेकिन अब उन्हें राहत मिल गई है। प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हो या इंटर के, सबों को केवल एक सप्ताह का समय दिया गया है।

निर्धारित समय के अंदर सभी शिक्षकों को हर हाल में दीक्षा एप डाउनलोड करना होगा। नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को एसटीईआरटी के निदेशक ने एप डाउनलोड करने का आदेश दिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को विषय से संबंधित जानकारी से अवगत रखने के लिए सरकार की कदम की सराहना की जा रही है। एप के डाउनलोड होने के बाद किसी शिक्षक को पढ़ाई छोड़ने का कोई बहाना नहीं बनेगा। एप से शिक्षकों के ज्ञान का हो रहा संवर्धन
चकबहाउद्दीन गांव के एक नवनिर्मित घर से 50 कार्टन शराब जब्त यह भी पढ़ें
जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई जाने वाली कुल 98 किताबें एप पर डाउनलोड है। जबकि, नौवीं व दसवीं की 16 किताबें अब तक अपलोड कर दी गई है। इस एप पर जाकर शिक्षक अपने ज्ञान में निरंतर संवर्धन करते रहेंगे। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में और पाठ्य पुस्तक से संबंधित मूलभूत बातों से खुद अवगत होते हुए बच्चे को भी बहुत ही संजीदगी और अच्छे तरीके से जानकारी देंगे। वर्ग नौ से 12 तक अभी 16 किताबें हैं लेकिन, धीरे-धीरे इनमें इजाफा भी हो रहा है। बच्चों के संस्कार की समृद्धि में सहायक
दीक्षा एप निशुल्क मानक व बच्चों के संस्कार की समृद्धि में सहायक सिद्ध होगी। एप की शुरुआत मार्च 2018 से ही हो चुकी है। बच्चों को हर समय यह बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराता रहता है। दीक्षा पोर्टल पर अभी तक कुल 114 पुस्तकें उपलब्ध हैं। इनमें हिदी, उर्दू, बांग्ला व फारसी भाषा में पाठ्य पुस्तक मिल जाएगी। इतना ही नहीं, इस एप पर कक्षा एक से दसवीं तक गणित व विज्ञान विषयों में तीन हजार से अधिक लर्निंग कंटेंट उपलब्ध है। वर्ष 2018-19 से बिहार की पुस्तकों में क्यूआर कोड जोड़ते हुए पुस्तक आ रही है। शिक्षकों को वह एकेडमिक हेल्प व नॉलेज में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर दीक्षा एप डाउनलोड करने का आदेश दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार