शराब ठिकानों पर छापेमारी, एक भट्ठी ध्वस्त

- 4400 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट

- 105 लीटर महुआ शराब बरामद
---------------------
जागरण संवाददाता,नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम शराब धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शुक्रवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली थाना के बलिया गांव के नदी किनारे शराब ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि रजौली थाना के बलिया गांव के नदी किनारे छापेमारी की गई। बालू के अंदर प्लास्टिक के ड्राम में गाड़कर रखे गए 4400 किलो जावा महुआ को निकालकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही 105 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। और एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में कामयाब रहे। धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी टीम में एसआइ नागेंद्र कुमार, एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद, उत्पाद जवान रामकिशोर तिवारी, सुनील कुमार व धर्मेंद्र कुमार समेत सैप जवान शामिल थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार