नवजात की खोज में अंदौली की प्रसूता से पूछताछ

शेखपुरा। सदर अस्पताल, शेखपुरा से चोरी हुए नवजात की खोज में पुलिस ने अंदौली गांव की एक प्रसूता के घर दस्तक दिया। चोरी हुए नवजात के पिता छोटू की सूचना पर पुलिस अंदौली जाकर इस प्रसूता से पूछताछ की। हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। ढाई महीने पहले शेखपुरा के सदर अस्पताल से 16 अगस्त को चकंदरा गांव के छोटू प्रसाद की पत्नी मुस्कान कुमारी की गोद से उसके नवजात बेटे को किसी नकाबपोश महिला ने उठा लिया था। तब से आज तक उक्त नवजात का कोई सुराग पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। पुलिस ने बताया चकंदरा के बगल में स्थित अंदौली गांव में एक सप्ताह पहले के महिला प्रसव के बाद अपने नवजात पुत्र को लेकर आई है। अंदौली की यह महिला पहले से नि:संतान थी। अगस्त महीने में ही उसका प्रसव हुआ है। उसका प्रसव नैहर में हुआ था। उसके बाद एक सप्ताह बाद वह अपने बच्चे को लेकर ससुराल आई है। कुछ लोगों की आशंका थी कि यह वही बच्चा है, जिसकी चोरी 16 अगस्त को अस्पताल से हुई थी। इस सूचना पर पुलिस ने अंदौली जाकर उक्त महिला से पूछताछ किया। तब सच्चाई का खुलासा हुआ। यह इसी महिला का बच्चा है। इधर चोरी हुए नवजात के पिता छोटू ने नवजात की चोरी में अस्पताल के कर्मियों कि मिलीभगत तथा नवजात की खोज में पुलिस लापरवाही का आरोप लगाया है। छोटू ने कहा चुनाव प्रक्रिया बाद समूचा परिवार डीएम के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार