दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, मतदान कल

दरभंगा। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले के कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, अलीनगर, बेनीपुर और दरभंगा ग्रामीण विस क्षेत्र के लिए रविवार को शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया। दूसरे चरण में इन स्थानों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सर्वाधिक प्रत्याशी गौड़ाबौराम विस क्षेत्र से 24 है। वहीं, सबसे कम दरभंगा ग्रामीण में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पांचों विस क्षेत्रों के कुल 13 लाख 65 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 1935 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इधर, दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।


------------
बॉक्स : विधानसभा वार आंकडे
कुशेश्वरस्थान(अजा)
पुरुष मतदाता : 131748
महिला मतदाता : 118847
थर्ड जेंडर : 0
पीडब्लूडी पुरूष मतदाता : 932
पीडब्लूडी महिला मतदाता : 483
कुल मतदाताओं की संख्या : 252010
--------------
गौड़ाबौराम
पुरुष मतदाता : 132131
महिला मतदाता : 119874
थर्ड जेंडर : 5,
पीडब्लूडी पुरूष मतदाता : 963
पीडब्लूडी महिला मतदाता : 501
कुल मतदाताओं की संख्या : 253474
-----------
बेनीपुर
पुरुष मतदाता : 152529
महिला मतदाता : 136317,
थर्ड जेंडर : 0
पीडब्लूडी पुरूष मतदाता : 849
पीडब्लूडी महिला मतदाता : 319
कुल मतदाताओं की संख्या : 290014
----------
अलीनगर
पुरुष मतदाता : 144086
महिला मतदाता : 131168,
थर्ड जेंडर : 0
पीडब्लूडी पुरूष मतदाता : 1262
पीडब्लूडी महिला मतदाता : 758
कुल मतदाताओं की संख्या : 277274
------------
दरभंगा ग्रामीण
पुरुष मतदाता : 154331
महिला मतदाता : 136104
थर्ड जेंडर : 2
पीडब्लूडी पुरूष मतदाता : 1141
पीडब्लूडी महिला मतदाता : 819
कुल मतदाताओं की संख्या : 292397
-----------
इनसेट::: स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जाएगा चुनाव : डीएम
दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधिकारी बाबू राम ने संयुक्त प्रेस नोट जारी करते कहा कि प्रशासन की ओर से चुनाव की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। कुशेश्वरस्थान (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 37 सेक्टर, 368 मतदान केंद्र, 406 पोलिग पार्टी 136 पीसीसीपी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। गौड़ाबौराम में 36 सेक्टर, 349 मतदान केंद्र, 385 पोलिग पार्टी, 118 पीसीसीपी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 34 सेक्टर, 416 मतदान केंद्र, 459 पोलिग पार्टी, 130 पीसीसीपी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। वहीं, अलीनगर में 33 सेक्टर, 392 मतदान केंद्र, 433 पोलिग पार्टी, 112 पीसीसीपी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 30 सेक्टर, 410 मतदान केंद्र, 452 पोलिग पार्टी, 125 पीसीसीपी एवं 10 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव को ले 235 भेद्य टोले चिन्हि्त किए गए हैं। चुनाव प्रभावित करने वाले 1651 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। वाहन चेकिग के दौरान एक करोड़ सात लाख 56 हजार 600 रूपये जब्त किए गए है। 19362.165 लीटर शराब को जब्त किया गया है। 12046 लोगों को बाउंड डाउन करवाया गया है। 61 स्थलों पर नाका स्थापित हैं, जहां प्रतिदिन वाहनों की जांच हो रही है। 30 स्टैटिक सर्विलांस टीम कार्यरत है। 112 लोगों के विरूद्ध गैर जमानतीय वरंट जारी किए गए है। 135 लोगों पर सीसीए लगाकर उन्हें क्षेत्र बदर किया गया है। 1222 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है तथा 379 शस्त्र जमा कराए गए हैं। 16 आ‌र्म्स एवं 77 कारतूस जव्त किए गए हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। एफएसटी और एसएसटी की ओर से 12 लीटर शराब एवं 6 लाख रूपये जब्त किए गए है। 100.400 लीटर शराब जब्त किया गया है। सात वाहन, तीन कट्टा एवं 56 गोली जब्त की गई है। 10 लाख रूपये नगद जब्त किए गए है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 26 सितंबर को एक वाहन एवं एक बिना अनुमति सभा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। 33 से अधिक मामलों में कार्रवाई की गई है, जिनमें 30 कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन के मामले हैं।
--------------
बॉक्स : निर्वाची पदाधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर
कुशेश्वरस्थान(अजा) बज्र किशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल, मोबाइल नंबर : 9473191321, 8210772816 एवं 9801727977
गौड़ाबौराम : रवि प्रसाद चौहान, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता बिरौल, मोबाइल : 8544412321 एवं 8521830922
बेनीपुर : प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर, मोबाइल : 9473191320 एवं 8340437717
अलीनगर : चंदन कुमार, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, बेनीपुर, मोबाइल : 8544412320 एवं 9798438370
दरभंगा ग्रामीण : अजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा, मोबाइल : 9934208919 एवं 8210016226
-------------
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर
कुशेश्वरस्थान (अजा) : 06272-242078
गौड़ाबौराम : 06272-242079
बेनीपुर : 06272-242080
अलीनगर : 06272-242081
दरभंगा ग्रामीण : 06272-242082
-------------
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर
विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में 3 नवंबर को दरभंगा के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को नियुक्त किया गया है। इसके तहत के हर्षवर्धन, सामान्य प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र 78 एवं 79 का मोबाइल नंबर 9431806950 है। पाटील राजेश प्रभाकर, सामान्य प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र 80, 81 एवं 82 का मोबाइल नंबर 9437574892 है। सैमसंन ईटी, पुलिस प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र 78, 79, 80, 81 एवं 82 का मोबाइल नंबर 9431806874 है। अशोक बाबू, व्यय प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र 78, 79, 80, 81 एवं 82 का मोबाइल नंबर 7588174955 है।
----------
ईपिक कार्ड नहीं रहने पर 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक जरुरी
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक व डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक
- श्रम संसाधन मंत्रालय द्वारा निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्र्माट कार्ड
- ड्राइविग लाईसेंस
- पैन कार्ड
- एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र सरकार,राज्य सरकार, लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा निर्गत फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- सासंद, विधायक एवं विधान पार्षद को निर्गत सरकारी पहचान पत्र।
------------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार