चुनाव पेज : तृतीय चरण के मतदान के लिए विधानसभावार हुआ रेंडमाइजेशन

- पीसीसीपी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का भी हुआ रेंडमाइजेशन

---------
जासं, दरभंगा : बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को ले पांचों विस क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी का विधानसभावार रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक भरत यादव की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा ने किया। सबसे पहले दरभंगा शहरी विस क्षेत्र के 439 बूथ के लिए 506 पोलिग पार्टी के मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसके बाद हायाघाट के 346 बूथ के लिए 399, बहादुरपुर के 438 बूथ के लिए 505, केवटी के 413 बूथ के लिए 476 एवं जाले के 445 बूथ के लिए 513 पोलिग पार्टी का रेंडमाइजेशन किया गया। जो कुल मतदान केंद्र में 15 फीसद सुरक्षित जोड़कर है। इसी प्रकार, पीसीसीपी (पेट्रोलिग कम कलेक्टिग पार्टी) के लिए दरभंगा शहरी के लिए 100, हायाघाट के लिए 105, बहादुरपुर के लिए 123, केवटी के लिए 132 एवं जाले के लिए 135 पीसीसीपी का रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें 10 फीसद सुरक्षित शामिल हैं। वहीं, प्रत्येक विधानसभावार 10 फीसद सुरक्षित जोड़कर 11-11 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद थे।

----------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार