बरौनी थाने में 18 अपराधियों में से सात ने लगाई हाजिरी

बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय अरविद कुमार वर्मा के आदेश पर सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके तहत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के 18 अपराधियों को अनुमंडल एवं थानाबदर कर सदर अनुमंडल के बरौनी थाना में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया था। जानकारी अनुसार, सभी अपराधियों को 20 अक्टूबर से मतदान की तिथि तीन नवंबर तक दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक थाना में उपस्थित रहना है। इसमें सात अपराधियों ने 29 अक्टूबर से बरौनी थाना पहुंच कर उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि 11 अपराधियों ने आदेश की अवहेलना की। अब तक वाद संख्या- 39/20 डब्लू यादव, पिता- सूर्य नारायण यादव साकिन ज्ञान टोल, 89/20 सिटु यादव पिता जय प्रकाश यादव, गोविदपुर, 114/20 धर्मेंद्र कुमार उर्फ रजनीश कुमार, पिता दाहोराम रघुनाथपुर, 96/20 कमल यादव, पिता सियाराम यादव, बहलोरिया, 93/20 रुपेश यादव, पिता स्व. कैलाश यादव, ज्ञानटोल, 94/20 पंकज यादव, पिता स्व. कैलाश यादव, ज्ञानटोल, 101/20 श्रवण यादव पिता अर्जुन यादव, डीहा सभी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अनुपस्थित रहने वाले अपराधियों अजय यादव उर्फ फाइटर पिता बिजेंद्र यादव, रघुनाथपुर, गुलाब यादव पिता रामेश्वर यादव, बाबूराही, अरुण यादव पिता नित्यानंद यादव, चौकी, मो. आलमगीर पिता मो. इस्लाम, साहेबपुर कमाल, विमलेश चौधरी पिता शिव शंकर चौधरी, डीहा, प्रवेश कुमार उर्फ जहरा, पिता विछनंदन यादव, हीराटोल, चंदन यादव, पिता रामजी यादव, हीराटोल, जैलाश यादव पिता तारणी यादव, हीराटोल, बिट्टू कुमार पिता रजनीश महतो, मल्हीपुर, नरेश सिंह पिता स्व. राम सुचित सिंह, परोरा, बीरबल यादव पिता बिजेंद्र यादव, हीराटोल सभी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय के आदेश के बावजूद भी अब-तक बरौनी थाना पहुंच कर हाजिरी नहीं लगाई है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार