कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 4200 के पार

औरंगाबाद। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4200 पार कर गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4201 हो गई है। सोमवार को जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित निकले हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को पीएचसी नवीनगर का कर्मी सहित 21 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। चार औरंगाबाद शहर के हैं।

डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि बारुण में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिले हैं। रफीगंज में भी पांच, नवीनगर में 2, देव में एक एवं कुटुंबा में 2 संक्रमित मिले हैं। डीपीएम ने बताया कि ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना के प्रति ग्रामीण गंभीर नहीं हैं। बताया कि सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एंटीजेन किट से जांच में 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आरटीपीसीआर से जांच की गई सैंपल में 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4201हो गई है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 4080 लोग स्वस्थ हो गए हैं और चार का इलाज बभंडीह स्थित आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की एक्टिव केस 119 रह गए हैं। शहर के अहरी, गांधीनगर, न्यू एरिया, पुरानी काजी मोहल्ला में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। जांच में रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन के तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं।
टाइगर हत्याकांड में लाइनर समेत दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार