लोजपा उम्मीदवार ने सबसे अधिक 18 लाख रुपये किए खर्च

शेखपुरा। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 21 उम्मीदवारों में सबसे अधिक खर्च बरबीघा के लोजपा उम्मीदवार मधुकर ने किया है, जबकि सबसे कम खर्च बरबीघा के ही निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद किया है। व्यय कोषांग में जमा उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे के हिसाब में यह तथ्य सामने आया है। बरबीघा के मधुकर ने 18 लाख 70 हजार 175 रुपये के खर्चे का हिसाब जमा किया है।

बरबीघा से ही कांग्रेस के गजानंद शाही ने सात लाख 47 हजार 773 रुपये, राजपा के गोपाल कुमार ने छह लाख 72 हजार 449, निर्दलीय राकेश रंजन ने चार लाख 9 हजार 25 रुपये खर्च दिखाया है। इसी तरह एनसीपी के नवीन कुमार ने दो लाख 24 हजार 987 रुपये, निर्दलीय दीपक कुमार शर्मा ने 76 हजार 954, मो आजम खान ने 39 हजार 747 तथा राजेंद्र प्रसाद ने 38 हजार 840 रुपये खर्च दिखाया है।

वहीं, जदयू के सुदर्शन कुमार तथा रालोसपा के मृत्युंजय ने खर्च का हिसाब ही जमा नहीं किया है। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लोजपा के इमाम गजाली ने 17 लाख 28 हजार 108 रुपये खर्चे का हिसाब दिया है। राजद के विजय कुमार ने 15 लाख 41 हजार 988 रुपये तथा जदयू के रणधीर कुमार सोनी ने 13 लाख 70 हजार 976 रुपये खर्चे का हिसाब दिया है। रालोसपा के संकेत कुमार ने सात लाख 96 हजार 874, राजपा के दिलीप कुमार ने पांच लाख 88 हजार 187। निर्दलीय रिकू देवी ने चार लाख 17 हजार 893 तथा गौतम कुमार ने 2 लाख 45 हजार 9 सौ रुपये खर्च किया है। शेखपुरा के तीन उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च का हिसाब नहीं दिया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार