जिले के 1599 बूथों पर पड़ेंगे वोट



खगड़िया: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को है। जिले के सभी चार विधानसभाओं में मतदान को लेकर कुल एक हजार 599 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्र पर रिजर्व सहित कुल सात 7060 मतदान अधिकारी व कर्मी नियुक्त किए गए हैं। मतदान कर्मियों में काफी संख्या में महिला मतदान कर्मी भी शामिल हैं। इस बार मतदान केंद्रों पर रिजर्व सहित दो हजार 38 महिला मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पी वन, टू और थ्री के अधिकारी शामिल हैं। सर्वाधिक बूथ परबत्ता विधानसभा में बनाए गए हैं। यहां 444 मतदान केंद्र हैं। जहां मतदान को लेकर 1960 मतदान अधिकारी तैनात रहेंगे। सबसे कम बूथ अलौली विधानसभा में 347 है। यहां रिजर्व सहित 1532 मतदान अधिकारी होंगे। उसी प्रकार खगड़िया विधानसभा में कुल 368 बूथ और बेलदौर विधानसभा में 440 बूथ बनाए गए हैं। जहां मतदाता मतदान करेंगे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार