पांच प्रत्याशियों पर लटक सकती है पाबंदी की तलवार

शेखपुरा। जिले के पांच उम्मीदवारों पर अगला चुनाव नहीं लड़ने की तलवार लटक सकती है। इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के तीन तथा बरबीघा के दो उम्मीदवार हैं। इन उम्मीदवारों पर चुनावी खर्च का हिसाब जमा नहीं करने का आरोप है। इसमें शेखपुरा के जाप उम्मीदवार अजय कुमार, लोकहित जनतांत्रिक पार्टी के दारो बिद तथा निर्दलीय कृष्ण मुरारी शामिल हैं। इसी तरह बरबीघा से एनडीए के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार तथा रालोसपा के मृत्युंजय पटेल ने भी अपने चुनावी खर्चे का हिसाब जमा नहीं किया है। इन सभी को व्यय कोषांग ने नोटिस जारी किया है।

लोजपा उम्मीदवार ने सबसे अधिक 18 लाख रुपये किए खर्च यह भी पढ़ें
चुनावी प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों को मतदान के एक दिन पहले 27 अक्टूबर तक चुनावी खर्चे का हिसाब जमा करना था। कोषांग के एक अधिकारी ने बताया अब मतगणना के 25 दिन बाद फिर से चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब होगा। इसके लिए दोनों विधानसभा के सभी उम्मीदवारों को लिखित सूचना भेजी जायेगी। अगर इसमें भी जो उम्मीदवार अपने चुनावी खर्च जमा नहीं करेंगे तो ऐसे लोगों को चुनाव आयोग अगला चुनाव से तीन साल तक के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर सकता है। बताना जरूरी है शेखपुरा से 11 तथा बरबीघा से 10 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार