युवा वोटरों के सामने शिक्षा और रोजगार सबसे बड़ा सवाल

शैलेश कुमार, बिदुपुर(राघोपुर)

सुबह के 9 बज रहे हैं। हल्की-हल्की ठंडी हवा बह रही है। धूप खिली हुई है। हम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर में शिवसागर विद्यामंदिर इंटर स्कूल पर हैं। यहा चार बूथ हैं। 101 क, 101 क ए, 102 क। बिहार विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान शुरू हुए दो घटे हो चुके हैं। यहा शाम चार बजे तक ही मतदान होना है। यहा के इन सभी बूथों पर वोटरों की बहुत भीड़ नहीं है, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं है। वोटर घरों से निकलकर आ रहे हैं। अब तक 5.7 प्रतिशत पोल हो चुका है। बूथ पर पहली बार मतदान करने रामदौली गाव की सुमन कुमारी, कविता देवी, अर्चना देवी, रानी देवी आयी हैं। सुमन रामदौली की बेटी हैं जबकि अन्य तीनों इस गाव की बहू । बातचीत के क्रम में सुमन कहती हैं कि उनके सामने शिक्षा और रोजगार सबसे बड़ा सवाल हैं। समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के एएमडी कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा सुमन के इस सवाल में बहुत कुछ छिपा है। बहुत कुरेदने पर सुमन कहती हैं कि सरकार काम करने वाली होनी चाहिए।

इसी स्कूल के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे रामदौली के अयोध्या सिंह के पर्ची तो है लेकिन पहचान का कोई प्रमाण पत्र नहीं। वोट नहीं डाल पाए। निराश बूथ से घर लौट रहे हैं। कहते हैं कि वोट तो जरू डालेंगे। दो घटे बाद ही सही। घर जा रहा हूं आधार कार्ड लाने। फिर कोई कैसे रोक पायेगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार