परिदा भी पर नहीं मार सकेगा



खगड़िया। मंगलवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। परबत्ता विधानसभा के तीन लाख चार सौ मतदाता आज मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 444 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए कई सेक्टर पदाधिकारी सहित मजिस्ट्रेट व जोनल पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होगा। अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान एक महापर्व है। इसलिए मतदाता को पहले मतदान तब जलपान करना चाहिए। ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने साथ वोटर आइडी कार्ड लेकर आएं। वोटर आइडी कार्ड नहीं रहने पर
जिले के 1599 बूथों पर पड़ेंगे वोट यह भी पढ़ें
आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस आदि लेकर आएं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार